क्लाउड वॉकर ने लॉन्च किए दो साउंडबार, मिलेगा 100W तक का साउंड आउटपुट, शुरुआती कीमत 5,999 रु.

साउंड इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनी क्लाउड वॉकर ने अपने लेटेस्ट साउंडबार बर्स्ट I2000 और E3000 को लॉन्च कर दिया है। इनकी शुरुआती कीमत 5,999 रुपए है। यह ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। कंपनी का कहना है कि साउंडबार को स्मार्ट टीवी और स्मार्टफोन के साथ कनेक्ट कर बेहतरीन ऑडियो क्वालिटी का अनुभव लिया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.0 सपोर्ट मिलता है। इसमें बिल्ट-इन सब-वूफर और 11 एलईडी पार्टी लाइट मोड जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसे मूवी, गेमिंग, स्पोर्ट्स और म्यूजिक के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।


दोनों साउंडबार में कनेक्टिविटी के लिए मिलेगा ब्लूटूथ 5.0 सपोर्ट




  1. क्लाउडवॉकर बर्स्ट साउंडबार I2000 स्पेसिफिकेशन


     



    • इसमें 2.1 चैनल 50 वॉट स्पीकर सिस्टम है, जिसमें डीप बेस के लिए बिल्ट-इन सब-वूफर मिलेगा। स्पीकर में 11 एलईडी लाइटिंग मोड्स मिलते हैं जिन्हें ओकेशन के हिसाब से बदला जा सकता है।

    • स्पीकर में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.0 का फीचर मिलता है जिसमें ज्यादा दूरी तक स्टेबल कनेक्टिविटी की सुविधा मिलती है।

    • इसमें जैज, पॉप, क्लासिक, फ्लैट और रॉक जैसे पांच प्री-सेट इक्वलाइज़र मिलते हैं। इसे ऑक्स, लाइन इन, ऑप्टिकल पोर्ट, सेटटॉप बॉक्स, डीवीडी, ब्लू-रे और एमपी3 प्लेयर से आसानी से कनेक्ट किया जा सकता है। अमेजन इंडिया पर इसकी कीमत 5,999 रुपए है।


     




  2. क्लाउडवॉकर बर्स्ट साउंडबार E3000 स्पेसिफिकेशन


     



    • 2.1 चैनल वाले इस वायर्ड ब्लूटूथ साउंडबार में एक्सटर्नल साउंडबार मिलेगा। इसमें 100 वॉट तक का साउंड आउटपुट मिलेगा। डीप बेस का आनंद लेने के लिए इसमें 60 वॉट का एक्सटर्नल सब-वूफर मिलेगा। इसे आसानी से स्मार्ट टीवी के साथ कनेक्ट किया जा सकता है। इसमें ब्लूटूथ 5.0 फीचर मिलता है जिसकी मदद से इसे टैबलेट और स्मार्टफोन से कनेक्ट कर म्यूजिक का मजा लिया जा सकता है। यह 10 मीटर तक की कनेक्टिविटी रेज देता है।

    • इसे ऑक्स, लाइन इन, ऑप्टिकल पोर्ट, सेटटॉप बॉक्स, डीवीडी, ब्लू-रे और एमपी3 प्लेयर से आसानी से कनेक्ट किया जा सकता है। इसे अमेजन से 7,999 रुपए में खरीदा जा सकता है।




Popular posts
अमेरिका से लौटी कांग्रेस विधायक का खुद को क्वारैंटाइन में रखने का फैसला, कहा- सतर्कता सबको सुरक्षित रख सकता है
मध्यप्रदेश में 21 दिन और बढ़ सकता है लॉकडाउन, ग्रामीण क्षेत्रों में दी सकती है छूट, सभी स्कूल और कॉलेज के जून में ही खुलने के आसार
Image
अब तक 96 पॉजिटिव: स्वास्थ्य और पुलिस महकमे में सबसे ज्यादा संक्रमित, कलेक्टर और डीआईजी ने भी जांच कराई, 84 इलाके सील
भोपाल सीएमएचओ डॉ. सुधीर डेहरिया की फोटो शेयर कर सीएम ने बताया था कोरोना वाॅरियर, अब 7 दिन के अंदर ट्रांसफर
राहुल गांधी काे दूसरे नाम से संबाेधित करने पर सदन में भिड़े कांग्रेस अाैर भाजपा के विधायक, हाथापाई की नाैबत