कोरोनावायरस को लेकर मंडल कारा में कैदियों से मुलाकात पर लगाई गई रोक

कोरोनावायरस से बचाव को लेकर जिला के विभिन्न सरकारी कार्यालयों व संस्थाओं की ओर से सतर्कता बरती जा रही है। मंडल कारा प्रशासन की ओर से कोरोना वायरस को लेकर पूरी तरह एहतियात बरती जा रही है। गुरुवार से कैदियों से मुलाकात करने आने वाले लोगों का अगले आदेश तक के लिए रोक लगा दी गई है। वहीं पूरे जेल परिसर को सैनिटाइज किया जा रहा है। जेलर सुबोध कुमार ने बताया कि जेल के अंदर क्वॉरेंटाइन वार्ड व आईसोलेशन वार्ड बनाए गए है। वहीं मुख्यालय को माक्स भेजने के लिए भी प्रतिवेदित किया गया है।


व्यवहार न्यायालय परिसर में भी अनावश्यक लोगों की प्रवेश पर रोक
व्यवहार न्यायालय परिसर में भी अनावश्यक लोगों की प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। न्यायाधीश प्रभारी की ओर से व्यवहार न्यायालय परिसर के प्रवेश द्वार पर सूचना पट पर लिखा गया है कि झारखंड न्यायालय के आदेशानुसार कोरोना वायरस को लेकर न्यायालय कर्मचारी, अधिवक्ता व उनके लिपिक के अलावा अतिआवश्यक मामलो के केवल पक्षकार व संबंधित पुलिस कर्मी को ही न्यायालय परिसर में प्रवेश की अनुमति प्रदान की जाती है। वहीं न्यायालय परिसर में बाहरी लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। आगामी 4 अप्रैल तक न्यायालय में केवल नियमित व अग्रीम जमानत से संबंधित ही सुनवाई होगी। यह निर्णय कोरोना वायरस को लेकर सतर्कतावश लिया गया है।


कोडरमा स्टेशन परिसर में सन्नाटा पसरा
कोरोना वायरस को लेकर कोडरमा स्टेशन परिसर में सन्नाटा पसरा हुआ है। यात्रियों की आवाजाही कम होने लगी है। स्टेशन परिसर में सन्नाटा है। कोरोना वायरस का असर रेल यातायात पर भी देखा जा रहा है। स्टेशन पर यात्रियों की संख्या कम देखी गई। वहीं आवश्यक कार्य के लिए कुछ एक यात्री यात्रा कर रहे है तो उनमें से अधिकांश लोग माक्स का प्रयोग व मुंह पर रूमाल ढ़ककर स्टेशन में पहुंचे। वहीं रेलवे टिकट के रिजर्वेशन में भी कमी देखी जा रही है और जो लोग अपने टिकट रिजर्वेशन करा रखे है वे कैंसिल करा रहे है। कोरोना वायरस से बचाव को लेकर बाजार में हैंड वॉस व सेनिटाइजर की मांग बढ़ गई है। सड़को पर लोग माक्स पहनकर चल रहे है।


Popular posts
राहुल गांधी काे दूसरे नाम से संबाेधित करने पर सदन में भिड़े कांग्रेस अाैर भाजपा के विधायक, हाथापाई की नाैबत
अब तक 96 पॉजिटिव: स्वास्थ्य और पुलिस महकमे में सबसे ज्यादा संक्रमित, कलेक्टर और डीआईजी ने भी जांच कराई, 84 इलाके सील
अमेरिका से लौटी कांग्रेस विधायक का खुद को क्वारैंटाइन में रखने का फैसला, कहा- सतर्कता सबको सुरक्षित रख सकता है
मध्यप्रदेश में 21 दिन और बढ़ सकता है लॉकडाउन, ग्रामीण क्षेत्रों में दी सकती है छूट, सभी स्कूल और कॉलेज के जून में ही खुलने के आसार
Image
भोपाल सीएमएचओ डॉ. सुधीर डेहरिया की फोटो शेयर कर सीएम ने बताया था कोरोना वाॅरियर, अब 7 दिन के अंदर ट्रांसफर