8999 रुपए में लॉन्च हुआ रियलमी 5i स्मार्टफोन, मिलेगा 64 जीबी का स्टोरेज और 5000 एमएएच बैटरी

चीनी कंपनी रियलमी ने गुरुवार को भारतीय बाजार में अपना बजट स्मार्टफोन रियलमी 5i लॉन्च किया। इसे सिर्फ 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले सिंगल वैरिएंट में ही लॉन्च किया गया है। फोन की कीमत 8,999 रुपए है। इससें क्वाड रियर कैमरा सेटअप समेत 5000 एमएएच बैटरी मिलेगी। 6.52 इंच के वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले वाले इस फोन में सिक्योरिटी के लिए बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। यह स्प्लैश रेजिस्टेंट जैसे फीचर से भी लैस है यानी इसपर हल्के पानी या पानी की बौछारों से कोई नुकसान नहीं होगा।


कंपनी ने फोन के साथ क्लासिक ब्लू लिमिटेड कलेक्शन भी पेश किया। इसमें 10000 एमएएच का रियलमी पावरबैंक और रियलमी बड्स एयर शामिल है जो ब्लू कलर के पेंट में उपलब्ध है। इवेंट में कंपनी ने अपने अपकमिंग फिटनेस ट्रैकिंग बैंड को भी पेश किया जो रियलमी फिटनेस बैंड नाम से लॉन्च किया जाएगा।


यह सिर्फ 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज में अवेलेबल 




  1. रियलमी 5i: कीमत और ऑफर


     



    • रियलमी 5i की कीमत 8,999 रुपए है। यह सिर्फ 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज में अवेलेबल है।

    • यह एक्वा ब्लू और फोरेस्ट ग्रीन कलर में अवेलेबल है। इसकी पहली सेल 15 जनवरी को 12pm से शुरू होगी। 

    • पहली सेल के दौरान इसे फ्लिपकार्ट और रियलमी डॉट कॉम से खरीदा जा सकेगा।

    • लॉन्चिंग ऑफर के तहत फोन की खरीदी पर जियो यूजर्स को 7550 रुपए के बेनेफिट्स और मोबिक्विक की तरफ से 10% सुपरकैश मिलेगा।

    • कैशिफाई की तरफ से भी ग्राहकों को अतिरिक्त एक्सचेंज डिस्काउंट दिया जाएगा।


     




  2. रियलमी 5i:बेसिक स्पेसिफिकेशन


     





















































    डिस्प्ले साइज6.52 इंच
    डिस्प्ले टाइपएचडी प्लस (720x1600 पिक्सल रेजोल्यूशन) इन-सेल डिस्प्ले विद 2.5D कर्व्ड कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन
    सिम टाइपडुअल नैनो सिम
    ओएसकलरओएस 6.0.1 बेस्ड एंड्रॉयड 9 पा
    प्रोसेसरऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर
    रैम4 जीबी
    स्टोरेज64 जीबी
    एक्सपेंडेबल256जीबी (माइक्रो एसडी कार्ड)
    रियर कैमरा12MP+8MP+2MP+2MP
    फ्रंट कैमरा8MP
    कनेक्टिविटी4जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, माइक्रो यूएसबी, 3.5 एमएम हेडफोन जैक
    सेंसरएक्सीलेरोमीटर, एंबिएंट लाइट, जायरोस्कोप, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, फिंगरप्रिंट सेंसर (रियर माउंटेड)

     


     



  3.  


Popular posts
अमेरिका से लौटी कांग्रेस विधायक का खुद को क्वारैंटाइन में रखने का फैसला, कहा- सतर्कता सबको सुरक्षित रख सकता है
मध्यप्रदेश में 21 दिन और बढ़ सकता है लॉकडाउन, ग्रामीण क्षेत्रों में दी सकती है छूट, सभी स्कूल और कॉलेज के जून में ही खुलने के आसार
Image
अब तक 96 पॉजिटिव: स्वास्थ्य और पुलिस महकमे में सबसे ज्यादा संक्रमित, कलेक्टर और डीआईजी ने भी जांच कराई, 84 इलाके सील
भोपाल सीएमएचओ डॉ. सुधीर डेहरिया की फोटो शेयर कर सीएम ने बताया था कोरोना वाॅरियर, अब 7 दिन के अंदर ट्रांसफर
राहुल गांधी काे दूसरे नाम से संबाेधित करने पर सदन में भिड़े कांग्रेस अाैर भाजपा के विधायक, हाथापाई की नाैबत