जियो ने रिलायंस इन्फ्राटेल के एसेट्स के लिए सबसे ज्यादा 3600 करोड़ रु की बोली लगाई

अनिल अंबानी की आरकॉम की सब्सिडियरी रिलायंस इन्फ्राटेल के मोबाइल टावर और ऑप्टिकल फाइबर एसेट्स के लिए मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो की बोली मंजूर हो सकती है। न्यूज एजेंसी के मुताबिक दिवालिया प्रक्रिया के तहत बिडिंग में जियो ने सबसे ज्यादा 3,600 करोड़ रुपए की बोली लगाई है। भारती एयरटेल ने 1,800 करोड़ रुपए का प्रस्ताव दिया।


बोली तय होने में 1-2 हफ्ते लग सकते हैं: रिपोर्ट




  1.  


    जियो ने बिडिंग में सफल रहने पर 60 दिन में भुगतान का वायदा भी किया है। आरकॉम की कमेटी ऑफ क्रेडिटर्स सभी बोलीदाताओं से बातचीत कर वोटिंग के जरिए आखिरी बोली तय करेगी। इस प्रक्रिया में एक-दो हफ्ते लग सकते हैं।


     




  2.  


    भारती एयरटेल ने आरकॉम के स्पेक्ट्रम के लिए भी सशर्त बोली लगाई है, लेकिन जो शर्तें रखी हैं उनके मुताबिक 10 जनवरी 2020 तक एसेट्स बिक्री की प्रक्रिया पूरा करना रेजोल्यूशन प्रोफेशनल के लिए मुश्किल होगा। नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल ने ये समयसीमा तय की थी। जियो ने आरकॉम के स्पेक्ट्रम के लिए बोली नहीं लगाई।


     




  3.  


    वीएफएसआई होल्डिंग्स और यूवी एसेट्स रिकंस्ट्रक्शन कंपनी ने भी आरकॉम के एसेट्स के लिए बिडिंग की है। दिवालिया प्रक्रिया से गुजर रही आरकॉम पर 33,000 करोड़ रुपए का सिक्योर्ड कर्ज है। कर्जदाताओं ने अगस्त में 49,000 करोड़ रुपए के दावे पेश किए।


     




  4.  


    आरकॉम ने दिवालिया प्रक्रिया से पहले भी जियो समेत अन्य कंपनियों को एसेट्स बेचने की कोशिश की थी, लेकिन नाकाम रही। जियो से एग्रीमेंट भी हो गया था लेकिन, दूरसंचार विभाग से मंजूरी नहीं मिल पाई। बाद में जियो ने समझौता रद्द कर दिया, क्योंकि वह आरकॉम की पिछली देनदारियां लेने को तैयार नहीं थी।




Popular posts
अमेरिका से लौटी कांग्रेस विधायक का खुद को क्वारैंटाइन में रखने का फैसला, कहा- सतर्कता सबको सुरक्षित रख सकता है
मध्यप्रदेश में 21 दिन और बढ़ सकता है लॉकडाउन, ग्रामीण क्षेत्रों में दी सकती है छूट, सभी स्कूल और कॉलेज के जून में ही खुलने के आसार
Image
अब तक 96 पॉजिटिव: स्वास्थ्य और पुलिस महकमे में सबसे ज्यादा संक्रमित, कलेक्टर और डीआईजी ने भी जांच कराई, 84 इलाके सील
भोपाल सीएमएचओ डॉ. सुधीर डेहरिया की फोटो शेयर कर सीएम ने बताया था कोरोना वाॅरियर, अब 7 दिन के अंदर ट्रांसफर
राहुल गांधी काे दूसरे नाम से संबाेधित करने पर सदन में भिड़े कांग्रेस अाैर भाजपा के विधायक, हाथापाई की नाैबत